7 May 2020,Sazal Singh
दुनिया में सबसे चर्चित विषय कॉरोना वायरस चल रहा है, और चले भी क्यों न ,। कितने लोगो को अपनी जान और नौकरी दोनों गवानी पड़ रही है।
इसी से बचने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु एप को बनाया है जिससे आप कोरॉना वायरस मरीजों को ट्रैक कर सकते है।
ये एप आपसे आपका नाम , उमर, और आपकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछता है तथा साथ ही साथ लोकेशन और ब्लूटूथ भी हमेशा ओं रखवाता है।
इन्हीं सब को देखते हुए , इलियट एंडरसन नाम के हैकर ने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उनसे आ कर प्राइवेट में बात करे।
उन्होंने ये भी लिखा कि राहुल गांधी सही थे।
बताते चले कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन एक “परिष्कृत निगरानी प्रणाली” है जो एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया जाता है, जो गंभीर डेटा सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं को बढ़ाता है।
इलियट एल्डरसन के नाम का यह हैकर इससे पहले भी आधार ऐप की खामियों को उजागर कर चुका है. उसने “सुरक्षा मुद्दे” की चेतावनी वाले कई ट्वीट किए थे.
इस दावे के बाद केंद्र सरकार सामने आई और बुधवार सुबह एक विस्तृत बयान में कहा कि “कोई डेटा या सुरक्षा उल्लंघन नहीं था” और कहा कि “किसी भी उपयोगकर्ता की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी इस एप के कारण खतरे में साबित नहीं हुई है.”
सरकार की प्रतिक्रिया से स्पष्ट रूप से नाखुश इस हैकर ने कुछ घंटे पहले अपने ट्वीट में कहा, “मूल रूप से, आपने कहा था” यहां देखने के लिए कुछ भी नहीं. हम आपको बताएंगे. मैं कल आपके पास वापस आऊंगा.”
देखने वाली बात ये होगी की हैकर क्या कदम उठाता है और सरकार क्या जवाब देती है?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.