9 जनवरी 2020,शिवानी पाल
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं उनकी फिल्में खासा गैप के साथ रिलीज़ होती हैं जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता हैं। आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे इस समय हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पहले भी आमिर के नए लुक की तस्वीरें सामने आई थीं जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
सामने आए आमिर के लुक में उनकी दाढ़ी काफी बड़ी दिखाई दे रही थी। अब उनकी हिमाचल प्रदेश के लोगों संग फोटो सामने आई है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से दोनों को कई सालों बाद साथ देखा जा रहा है। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में देखा जा चुका है।
बता दें कि यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित इस फिल्म को वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर प्रॉड्यूस कर रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.