28 May 2020, Koshlendra Raj Shukla
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में अचानक सियासी सरगर्मी तेज हो गई , अनुमान लगाया जानें लगा कि कोरोना काल में महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उल्ट फेर देखने को मिल सकता है । दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक के सियासी सूरमाओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस कि बाइट टीवी चैनलों पर चलने लगी जिनको देख कर लग रहा था कि इस आफत के समय भी सियासत कुछ कागुल कर सकती है । बीजेपी ने जिस तरह जनता की मजबूरियों को हाशिए पर रख कर सरकार को घेरा वो अपने आप में काबिले तारीफ़ है, राष्ट्रपति शासन की मांग करने चुके देवेन्द्र फडणवीस लगातर सरकार के ऊपर निशाना साध रहे थे, उम्मीद थी कि दूसरा मध्य प्रदेश की भूमिका में कुछ देर बाद अब महाराष्ट्र आने वाला है लेकिन शाम होते – होते सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। उद्धव ठाकरे सरकार बिल्कुल मजबूत है इसके संकेत मिल गए, कास इतनी तत्परता सरकारों ने पहले दिखाई होती जो आज तो बद से बत्तर हालत से महाराष्ट्र और देश गुजर रहा है। शायद ऐसा नहीं होता और देश के लोग पैदल ही अपने घर को चलने के लिए मजबूर नहीं होते ।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.