पंडेर ने कहा कि बीजेपी नेता कहते हैं कि अगर किसानों के मांगो को लेकर बात करनी है तो पैदल क्यों नहीं आते हैं। तो किसान अब पैदल दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें क्यो रोका जा रहा है इससे विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।
फसलों को लेकर MSP की मांगो के लिए 101 लोग किसानों का जत्था आज रविवार दोपहर 12 बजे फिर से दिल्ली के लिए कूच करेगा। शंभू बार्डर पर शनिवार शाम को वार्ता में किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि शनिवार का दिन केंद्र सरकार से बात करने के लिए रखा था। लेकिन कोई उधर से जानकारी नहीं मिली।
और क्या बोले किसान नेता
किसान बोले कि मैं इसीलिए दिल्ली कूच करने को दुबारा फैसला लिए और कहा कि मार्च मेरा शांतिपूर्ण और अनुशासन में होगा।किसानों के पास न पहले हथियार थे, न अब है।
आखिर किस मांग को लेकर डटे किसान
किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी अन्य मागों को लेकर किसान धरना पर बैठे हैं। शनिवार शाम शंभू बार्डर पर पंडेर ने कहा कि हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे उसमें हमारे 16 किसान घायल हो गए हैं। इसमें से एक की सुनने को क्षमता भी चली गई हैं।और मुझे केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए कोई संदेश नहीं दिया गया है। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार बातचीत करने के मूड में नहीं हैं
शनिवार को रही शांति, रविवार को फिर एकत्र होंगे किसान:
हरियाणा सीमा पर पिछले दस माह की तरह हरियाणा पुलिस और फोर्स डटी हुई है। दूसरी ओर पंजाब सीमा पर किसान दिल्ली जाने को लेकर तैयार हैं। शनिवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों की संख्या काफी कम थी और शांति बनी थी।
रविवार को एक बार फिर किसान यहां पर एकत्र होंगे और 12 बजे दिल्ली कूच को लेकर तैयार रहेंगे। इस ऐलान के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है। और अब अपने बंदोबस्त और मजबूत करेगी।
वाटर कैनन की भी तैयार
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले सहित अन्य व्यवस्था की हुई हैं। बता दें 13 फरवरी को भी शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के पास आते ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। इसके अलावा पानी की बौछार भी की गई थी। अब दोबारा से किसानों को रोकने के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम हैं।
Shivam Singh
BJMC 1
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.