14 नवंबर 2019,दिव्यांश यादव
महाराष्ट्र का चुनावी दंगल खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को झारखंड में भी झटका लगा है,थोड़े पहले की खबर थी, की लोक जनशक्ति पार्टी झारखण्ड में अकेले ही चुनाव लडेगी, लेकिन अब यह खबर आ रही है कि आजसू यानि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन भी अब अलग चुनाव लडेगी !
दरअसल महाराष्ट्र के बाद अब भारतीय जनता पार्टी को झारखंड में झटका लगा है, झारखंड में 19 सालों तक भाजपा के साथ चली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन से गठबंधन टूट गया है, अब बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी वो भी ऐसे समय में जब उसके सभी साथी धीरे धीरे बीजेपी से मुखालफत कर रहे है !
53 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी बीजेपी बाकी 27 सीटों पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार का पार्टी समर्थन करेगी, बता दें कि बीजेपी और आजसू के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पा रही थी, जिसके बाद पार्टी ने गुरुवार को फैसला लिया कि झारखंड में अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे !
भाजपा ने राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, जबकि आजसू ने भी 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है !
आजसू से अलग होने वाली भारतीय जनता पार्टी झारखंड में अकेले नजर आ रही है. यही कारण है कि इस चुनाव में एनडीए पूरी तरह बिखरा नजर आ रहा है, बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहा जेडीयू जहां अकेले चुनावी मैदान में उतर गया है, वहीं एकलोक जनशक्ति पार्टी भी सीट बंटवारे से नाराज होकर 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, अब देखने वाली बात ये रहेगी एनडीए में हो रहा बिखराव विपक्ष की मदद करता है या नहीं ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.