11 नवंबर 2019 , नेहा पांडेय
अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात सुपरस्टार बनने वाली रानू मंडल का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह मीडिया पर भड़कती नजर आ रही थीं. दरअसल, रानू मंडल का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फैन के छूने से रानू मंडल ने उनके साथ ऐसा वर्ताव किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए इस घटना के बाद रानू मंडल से जब मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने उनके सवालों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब एक बार फिर सोशल मीडिया सेंसेशन का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में रानू मंडल सलमान खान की फिल्म का गाना गाती नजर आ रही है !
रानू मंडल के इस वीडियो को मीम फैक्टरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में रानू सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके का सॉन्ग ‘दीवाना है ये मन’ गाती नजर आ रही हैं. रानू मंडल का यह वीडियो पुराना है, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगो के बीच ये वीडियो बहुत प्रभावित हो रही हैं.बता दें कि रानू मंडल अपने एक वीडियो से रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं. इस वीडियो में वह लता मंगेशकर की आवाज में एक प्यार का नगमा गाती दिखाई दे रही थीं. उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाना गाने का ऑफर दिया था. खास बात तो यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ शामिल हैअब देखने वाली बात यह होंगी इसका प्रभाव आने वाले गाने पर कितना प्रभाव पड़ता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.