सपनों की नगरी कहे जाने वाला मुंबई आज सेलिब्रिटीज के शिकायतों का केंद्र बनता दिख रहा है| बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई ऐसे कलाकारों ने ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत की है इसके साथ ही अपनी नाराजगी भी जाहिर की है| मुंबई में बढ़ते बिजली के बिल को देखते हुए अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी नाराजगी खुलकर सोशल मीडिया पर लिखकर व्यक्त किया| अपने बेहतरीन कॉमेडी अंदाज से लोगों काम मन मोहने वाले अरशद वारसी के ट्वीट पर बिजली विभाग की तरफ से इस मुद्दे को ऐसे सार्वजनिक करने से टोका जिसके बाद अभिनेता को अपने ट्वीट डिलीट करने पड़े|
ट्विटर पर इससे पहले कई बड़े कलाकारों ने अधिक बिजली के बिल आने की शिकायत की थी जिसमें सोहा अली खान, हुमा कुरेशी, तापसी पन्नू जैसे सितारे शामिल है| और उसके बाद अरशद वारसी ने भी इस मुद्दे पर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि कैसे एक लाख से ज्यादा का बिल देखते हीं उनके होश उड़ गए| वारसी ने इस मुद्दे को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किया और यह भी कहा कि मुझे अपना बिल भरने के लिए अब अपनी बनाई पेंटिंग बेचनी पड़ेगी या अपनी किडनी भी बेचनी पड़ सकती है| इसके बाद अगले ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा या “मेरा बिजली का बिल है जो कि अडानी नाम के हाईवे रॉबर्स से मिला है और जो हमारे खर्च पर खूब हंस रहे हैं| अपडेट – मेरे अकाउंट से 5 जुलाई 2020 को 1,03,564 रुपए काट लिए गए हैं” । इस ट्वीट को देखते हुए बिजली विभाग ने साफ आपत्ति जताते हुए लिखा “बिल के मसले पर हम आपकी चिंता को समझ सकते हैं और हम यहां आपकी मदद के लिए हैं, लेकिन हम आपकी ओर से निजी तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाखुश है, और आगे आपकी सावधानी बरतने की सलाह देते हैं” । और उसके बाद अगला ट्वीट भी किया और लिखा “हम बिजली की खपत को समझने में आपकी मदद करेंगे और आपसे ट्वीट डिलीट करने की मांग करते हैं” । इस जवाब के बाद अरशद वारसी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए और साफ किया कि वह बिजली विभाग के इस जवाब से संतुष्ट हैं| ट्वीट डिलीट करते हीं उन्होंने आगे लिखा कि उनके समस्या का समाधान हो गया है|
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मौजूदा बिजली मंत्री नितिन राऊत ने 23 मार्च 2020 के बाद से कोरोना वायरस के इस गंभीर महामारी के मद्देनजर बिजली कंपनियों को यह निर्देश दिए थे कि औसत रीडिंग तरीके से बिल तैयार करें और मीटर रीडिंग की जांच की जरूरत नहीं है। इस निर्देश को अगले आदेश तक लागू रखा जाएगा|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.