12 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
अयोध्या विवाद पर फैसला आते ही तमाम हिंदू संगठन खुशी से झूम उठे, कहीं-कहीं तो मुस्लिम संगठनों ने इसका जोरदार समर्थन भी किया !
लेकिन अगर एक न्यूज़ चैनल इसको आस्था से जोड़कर दिखाएं तब यह थोड़ा गैर जिम्मेदाराना प्रतीत होता है लेकिन सोशल मीडिया पर इसका भी कहीं मजाक तो कहीं तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं दरअसल एक कन्नड़ न्यूज़ चैनल पब्लिक टीवी ने अयोध्या मामले का फैसला ऐसा नजारा पेश किया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है !
कोई तो इसे मजाक में ले रहा है और कोई इस पर एंकर की जमकर तारीफ भी कर रहा है !
न्यूज़ चैनल पब्लिक टीवी की यह हरकत हर हाल में जायज नहीं थी, जिसमें एंकर ने बिना फुटवियर पहने पूरी खबर को दिखाया दरअसल वह एंकर पब्लिक टीवी का प्रमुख श्री रंगनाथ थे ! एंकर से जब इसके बारे में पूछा जाने लगा तब उन्होंने आस्था की बात कही लेकिन कुछ लोग इसे पब्लिक स्टंट बता रहे हैं !एंकर श्री रंगनाथ का यह अनोखा अंदाज देखकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की बीएल संतोष ने तो यहां तक लिख दिया कि यह एक ऐसा देश है जिसकी भावनाओं में प्रभु श्री राम का वास है ,अब सोचने वाली बात ये है की मीडिया का यह रूप मीडिया की बची विश्वसनीयता को कितनी क्षति पहुंचाता है ?







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.