24 नवंबर 19, शिवानी
अयोध्या का नाम आते ही सबके कान खड़े हो जाते हैं इसकी वजह भी वाजिब है क्योंकि अयोध्या से जुड़े सियासी खेलों का इतिहास इतना ज्यादा प्रसिद्ध है कि अब जब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम जन्मभूमि विवाद का मामला प्रशस्त हो गया है तब भी लोगों में कहीं ना कहीं एक शंका घर कर लेती है लेकिन इस खबर का राम जन्म भूमि से कोई लेना देना नहीं है दरअसल यह खबर तो अयोध्या में रहने वाली गायों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है अयोध्या की गायों के दिन भी बहुरने वाले हैं ठंड से बचाने के लिए गायों के लिए नगर निगम द्वारा एक पहल की गई है वैसे तो अयोध्या में राम मंदिर और गोरक्षा सरकार के एजेंडे में है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है गायों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कोट पहनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए निगम ने साधु-संतों व अन्य लोगों से विचार-विमर्श कर काऊ कोट बनाने की दिशा में इंतजाम किए जा रहे है।
अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “रामनगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने के लिए उम्दा इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां की बैसिंह स्थित गौशाला में गाय को ठंड से बचाने के लिए ‘काऊ कोट’ के इंतजाम किए जा रहे हैं. यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां पर गायों की संख्या 1,200 है. इसलिए पहले यहां पर उनके 100 बच्चों के लिए कोट तैयार कराए जा रहे हैं.”
उन्होंने बताया, “गायों के बच्चों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जा रहा है. पहले मुलायम कपड़ा उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा. पहले कपड़ा इसलिए कि यह बच्चों को गड़े नहीं. फिर फोम इस वजह से कि गीली जगह बैठने पर वह आसानी से सोख ले और जूट गर्माहट प्रदान करने के काम आएगा. इसका सैम्पल तैयार हो गया है. नवम्बर खत्म होते ही यहां पर डिलीवरी हो जाएगी. इसकी कीमत 250 रुपये और 300 रुपये के बीच में आएगी.”
नगर आयुक्त डॉ. शुक्ला ने बताया, “पहले 100 बच्चों को पहनाया जाएगा. इसके तुरंत बाद सभी को कोट पहनाया जाएगा. नर और मादा पशुओं के लिए भी अलग-अलग डिजाइन होगी. नर पशुओं के लिए कोट केवल जूट का होगा, क्योंकि उन्हें पहनाने में दिक्कत होती है. मादा के लिए दो लेयर का कोट बनेगा. इसे डॉगी स्टाइल से बांधने की व्यवस्था होगी, ताकि सभी गायें और उनके बच्चे यह कोट पहनकर शीतलहरी से बच सकें.”
गायों की सुरक्षा का इंतजाम तो जोरों शोरों से चल रहा है बढ़ती ठंड से बचाव के लिए नगर निगम भी अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया है जोकि एक सराहनीय काम भी है सिर्फ गाय ही क्यों सभी प्रजाति के जानवर और उनकी सुरक्षा मानव जाति का कर्तव्य है बरहाल अगर यही सुरक्षा और जिम्मेदारी वक्त से पहले फुटपाथ पर ठिठुरते लोगों के प्रति भी दिखाई जाए तो यह काम और भी ज्यादा सराहनीय होगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.