अभिनंदन पर पाकिस्तान की नई नीच हरकत !!

अभिनंदन पर पाकिस्तान की नई नीच हरकत !!

11 नवंबर 2019, शिवानी पाल

पाकिस्तान की हरकतों से हर कोई वाकिफ हैं,आए दिन कोई न कोई ऐसी हरकत सामने आती रहती है जिससे वह पूरी दुनिया में मजाक का पात्र बनता है या फिर भारत के साथ अपनी भड़ास निकालते नजर आता है, आज पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की दशा एक बेकाबू बेलगाम घोड़े की तरह हो गई हैं,उसके बावजूद वह अपनी नीचता से बाज नहीं आता,अभी हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर उसका अलग ही एजेंडा चल रहा था और अब वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर उसकी हरकत ने फिर एक बार उसकी नीचता का एक और नमूना पेश किया है,या तो पाकिस्तान को खुद समझ नहीं आता कि वह क्या कर रहा है या फिर वहां के सभी आलाकमानों का दिमाग काम करना बंद कर दिया है !

पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगलता ही रहता है और साथ ही भारत की जवाबी कार्रवाई से मुंह की खाता है फिर भी अपनी हरकतों से सबक नहीं लेता !
पाकिस्तानी सरकार अपने कामों को लेकर पाकिस्तान के अंदर ही क्या पूरी दुनिया में आलोचनाओं का सामना करती रहती हैं,देश विदेश तक में पाकिस्तान की सरकार को कोई बैठने तक को नहीं पूछता, पानी की तो दूर की बात रही,पर समझने की बात तो ये है,आखिर पाकिस्तानी सरकार और इमरान खान इतनी बेइज्जती कैसे पचा लेते है ?

भारतीय जाबाज़ वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर न सिर्फ उसका f-16 लड़ाकू विमान बरबाद किया बल्कि ठाठ से अपनी मेहमान नबाजी करवाकर वापस भारत लौटे।

इसी साल फरवरी के महीने में पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुए पुलवामा में हमारे जवानों पर हमला किया था, जिसके बाद जवाबी लड़ाई में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को लोहे के चने चबाने का काम सौंपा था, पाकिस्तानी वायु सेना का पीछा करते हुए कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में जा घुसे थे, इस दौरान उनका एक विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उन्हें पकड़ लिया गया था, लेकिन भारत ने अपने तीखे तेवरों से पाकिस्तान को मजबूर कर दिया और पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को ससम्मान भारत को वापस करना पड़ा !

पाकिस्तान पत्रकार अनवर लोधी ने जब ट्विटर पर कमांडर अभिनंदन की फोटो पोस्ट की,तब पाकिस्तान के कुचक्र का पर्दाफाश हुआ, लोधी ने पाकिस्तानी सेना की हरकत पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा इस पुतले से निकला संदेश और बेहतर होता अगर उसके हाथ में एक चाय का प्याला भी थमा दिया गया होता, दरअसल जब कमांडर पाकिस्तान की हिरासत में थे तो पाकिस्तान की सेना की तरफ से एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें अभिनंदन चाय पीते हुए नजर आ रहे थे और चाय पीते हुए अभिनंदन ने कहा था कि यह चाय शानदार है धन्यवाद, पाकिस्तान के वार म्यूज़ियम में विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला एक कांच के बाक्स में रखा हुआ है। पाकिस्तानी सेना इसे भारत पर मिली बढ़त और अपने गौरव पूर्ण कार्य के रूप में प्रदर्शित कर रही है ।पाकिस्तान की बेवकूफियों पर अब हैरानी कम हंसी ज्यादा आती है पता नहीं किस दिन पाकिस्तान को अपनी खोई हुई अकल वापस मिलेगी ?

Related Posts

Leave a Reply