12 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
अगर आपके पास oppo या Realme का स्मार्टफोन है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है,अब आपको इसी 26 नवंबर से मिलेगा नए नए फीचर से प्रयुक्त ColorOS 7 ,जो आपके स्मार्टफोन की शोभा बढ़ाएगा !
दरअसल, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने पिछले दिनों ColorOS के अगले एडिशन की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए जानकारी दी थी कि ColorOS 7 चीन में 20 नवंबर को आयोजित किए गए जाने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा !
यह ColorOS 6 का अपग्रेड वर्जन है और इसे OPPO के अलावा Realme के कुछ स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
वहीं अब कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ColorOS 7 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, ColorOS 7 में एंड्राइड 10 के साथ उपलब्ध होने वाले सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर की भी सुविधा मिलेगी !
Oppo ने भारतीय बाजार में ColorOS 7 के लॉन्च इवेंट को लेकर मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इसमें Save The Date के साथ ही भारत में इसकी लॉन्च डेट 26 नवंबर लिखी हुई है,इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है,
हालांकि सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ColorOS 7 में सिस्टम वाइड डार्क मोड के अलावा कुछ नए गेमिंग और मल्टीमीडिया फीचर्स की भी सुविधा प्राप्त होगी, सामने आई कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार Oppo Reno 10x Zoom कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे ColorOS 7 अपडेट प्राप्त होगा !
आपको बता दें कि इससे पहले Realme के सीईओ माधव सेठ ने पुष्टि की थी कि कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को ColorOS के साथ लॉन्च करेगी और ColorOS का कस्टमाइज वर्जन जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाले Realme X2 Pro को ColorOS 7 के साथ पेश किया जा सकता है,
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसमें 50W SuperVOOC Flash Charge तकनीक के साथ 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसे पिछले दिनों चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था !
अब देखने वाली ये बात है की 26 नवंबर से oppo और realme की इस वर्जन के लॉन्च होने के बाद भारतीय बाज़ार में किस स्मार्टफोन का बाज़ार सबसे गर्म रहता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.