करीब पांच दशक के फिल्मी करियर के बाद कमल हासन ने टीवी की ओर अपना रुख मोड़ा है. जल्द ही कमल बिगबॉस के तमिल वर्जन में होस्ट बने नज़र आएंगे.हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है.
‘कमल हसन ने कहा की उन्होंने अपनी जिंदगी में कई किरदार निभाए हैं लेकिन रियलिटी शो के लिए वो पहली बार काम कर रहे है.’
उन्होंने इस शो के प्रति काफी रूचि दिखाई और साथ-साथ ये भी बताया कि इस समय वे अपनी फिल्मो को पूरा करने में लगे हुए है. इस समय वो दो फिल्मो के लिए काम कर रहे है. ये दोनों फिल्मे कॉमेडी फिल्में बताई जा रही है. इन फिल्मों में ‘शाबाश नायडू’ और ‘विश्वरूप 2’ शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि पैर की हड्डी टूटने के कारण कमल हासन 8 महीनो के लिए बेड रेस्ट पर थे, जिस वजह से उन्होंने काम से दूरी बनानी पड़ी थी. अब अपने पुराने कामों के साथ साथ उन्हें बिगबॉस की सूटिग के लिए भी समय निकालना पड़ेगा.उन्होंने सलमान खान के हिंदी शो ‘बिग बॉस’ की काफी तारीफ की.उन्होंने ये भी कहा कि “सलमान बिग बॉस के प्रतिभागियों के साथ बहुत घुल-मिल जाते हैं. वह प्रतिभागियों की मदद भी एक दोस्त की तरह करते हैं. उनमें किसी भी तरह का घमंड नहीं है. बिग बॉस के घर में ‘भाई’ का असली मतलब सलमान’ ही लेकर आए हैं”
कमल भी ये ही उम्मीद करते है है की वो भी प्रतिभागियों के साथ घुल-मिल कर रहेंगे . लेकिन ये तभी हो सकता है जब प्रतिनिधि उन्हें अपना दोस्त समझेंगे. अभी तक शो के बारे में अधिक जानकारी नही मिल पायी है. और न ही शो की रिलीज़ डेट के बारे में बताया गया है.
सवाल ये उठता है की क्या कमल हसन भी बिग बॉस को उस मुकाम पर पंहुचा पाएंगे जहां सलमान खान ने पहुंचाया है.
शिवाली कपूर
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.