18 May 2020,Lakshmi gupta
सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने आज से अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Messenger Rooms App) को यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है। इसका इस्तेमाल एंड्रायड, iOS, विंडो और MacOS यूजर्स कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसमें एक साथ 50 लोग वीडियो चैट (FB Messengers Rooms 50 Participants) कर सकते हैं। Messenger Room का इस्तेमाल करने के लिए Facebook और Messenger App को अपडेट करना होगा।
Messenger Rooms का इस्तेमाल वो यूजर भी कर सकते हैं, जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं है। साथ ही इसमें कोई लिमिट ( Facebook Messenger Rooms Limit ) नहीं दी गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। बता दें कि Messenger Rooms को होस्ट करने वाले यूजर के पास ही सारे कंट्रोल्स होंगे, जो जरूरत के हिसाब से रूम को लॉक और अनलॉक करेगा। साथ ही वो तय करेगा कि कौन उसे ज्वाइन कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा उसके पास किसी को भी रिमूव करने का भी अधिकार । यानी व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह यहां भी रूम क्रिएट करने वाले होस्ट का यूजर्स पर पूरा कंट्रोल होगा। बता दें कि इसपर कॉल शुरू करने के लिए रूम क्रिएट करना जरूरी है। अप्रैल के पहले हफ्ते में वीडियो कॉलिंग ऐप्स में तेजी से इजाफा देखा गया है। इतना ही नहीं ,व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में भी इन दिनों वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में फेसबुक का Messenger Rooms यूजर्स के काफी काम आने वाला है और इसके लिए फेसबुक अकाउंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.