14 नवंबर 2019, शिवानी पाल
राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर से प्रगति मैदान में हर साल की तरह इस साल भी ट्रेड फेयर की शुरुआत हो गई है 39 वीं व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक चलेगा ।
मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया । मेले में इस बार 20 से 25000 लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है । 14 दिनों तक चलने वाले इस मेले में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मेला परिसर में 5 ईयर प्यूरीफायर लगाए गए हैं । 6 लेयर सिक्योरिटी के जरिए मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी । 14 जिलों से आए 25 पुलिसकर्मी और CISF की तीन कंपनियों को मेले की सुरक्षा का इंतजाम सौंपा गया है इसके अलावा भी पीसीआर , पारक्रम टीम और बम स्क्वायड को तैनात किया गया है ।
मेले में जाने से पहले टिकट की जानकारी भी कर ले…4 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस डे में ₹500 की टिकट मिलेगी।सीजन टिकट ₹800 में दी जाएंगी ।14 से 27 नवंबर तक आम लोगों के लिए टिकट जिसमें ₹60 में वयस्कों और ₹40 में बच्चों के लिए टिकट का दी जाएगी ।वीकेंड और पब्लिक हॉलिडे पर वयस्कों के लिए ₹120 और बच्चों के लिए ₹60 का टिकट होगा ।
मेले में प्लास्टिक बैग बिल्कुल भी कैरी ना करें अगर आप मेले में प्लास्टिक बैग लेकर जाते हैं तो आपको मेले में एंट्री नहीं दी जाएगी यहां तक कि मेले में प्लास्टिक की बोतल में पानी या कोई भी पेय पदार्थ नहीं दिया जाएगा अगर आपके साथ आपके छोटे बच्चे मेले में जा रहे हैं तो स्टील की बोतल में पानी भर कर ले जाए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.