CHHABI SRIVASTAV
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके परिवार वाले, उनके दोस्त तथा उनके फैंस काफी दुखी रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बातों ही बातों में सुशांत सिंह राजपूत के प्रति अपनी फीलिंग जाहिर कर ही देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की और वीडियो के जरिए सुशांत सिंह राजपूत को याद किया.
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता सब को ही पता था. दरअसल, टेलीविजन का फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ के 12 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर की है. बता दें कि इस वीडियो में अंकिता ने हिचकिचाते हुए कहा कि, बहुत कुछ कहना चाहती हूं… इसके बाद उन्होंने अपने सारे फ्रेंड्स, को-स्टार्स तथा डायरेक्टर्स आदि को धन्यवाद कहा है और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की है.

अंकिता लोखंडे ने अपनी वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘सुशांत आज हमारे बीच नहीं है. उसके बिना पवित्र रिश्ता अधूरा है. अर्चना का मानव वही था. वो जहां भी है हमें देख रहा है. वो कहीं अच्छी दुनिया में होगा. सुशांत ने मेरी बहुत मदद की है. उसने मुझे एक्टिंग सिखाई. हमेशा पवित्र रिश्ता की कहानी उसके बिना अधूरी रहेगी.
वहीं, अगर बात की जाएं इस फेमस शो पवित्र रिश्ता की तो पवित्र रिश्ता से सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.