नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की नीतियों के कारण जम्मू कश्मीर जल रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत है, भारत कश्मीर है और कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है। इससे किसी देश का कोई मतलब नहीं है।
Also Read: सोने की मुर्गी साबित हुई GST, 15 दिन में सरकार का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा
संसद परिसर में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की खराब स्थिति के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वह यह बात काफी समय से कह रहे हैं। राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि जहां तक कश्मीर पर चीन और पाकिस्तान से चर्चा की बात है तो यह सत्य है कि कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है। वह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के एक बयान के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Also Read : भारतीय रेल में साइबर सुरक्षा के लिए सम्मेलन
उल्लेखनीय है कि फारूख अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ही पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कश्मीर समस्या का हल करने के लिए दोस्तों का इस्तेमाल करिये। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन ने कहा है कि वे मध्स्थता करना चाहते हैं। Heफारूख अब्दुल्ला के इस बयान की जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने निंदा की है और कहा है कि क्या जब फारूख अब्दुल्ला मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की थी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.