दिल्ली सरकार पर अक्सर ही विकास कार्यो को अनदेखा करने और लापरवाही के आरोप लगते रहे है। इसी लापरवाही के कारण मयूर विहार फेज-3 के इलाके में एक अधेड़ व्यापारी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल कुमार अग्रवाल (54) के रूप में हुई है। रविवार शाम को घर के सामने बने पार्क में टहलने के बाद घर लौटतेवक्त वे पार्क के गेट के पास खुले गहरे नाले में गिर पड़े। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उन्हें निकाला और पास के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अनिल अग्रवाल के दोनों बेटे निक्की और गौरव विदेश में रहते हैं। जबकि बेटी रिंकी कानपुर में रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोगों का कहना है कि इस इलाके में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने गड्ढे खोद रखे थे और कई गड्ढों को खुला छोड़ दिया। विभाग की इसी लापरवाही के चलते कारोबारी अनिल कुमार की जान ले ली। लोगों का कहना है कि कारोबारी की मौत के लिए पीडब्लूडी जिम्मेदार है। पार्क के गेट के पास खुले गड्ढे को लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गई, लेकिन इस बाबत कोई कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने कहा कि निगम भी इसी तरह लापरवाही बरतता था, लेकिन स्थानीय पार्षदों से शिकायत के बाद निगम क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आ रही हैं। अनिल कुमार मयूर विहार फेज-3 के एमआइजी सोसायटी में रहते थे। उनकी फेज-3 मार्केट में कार एक्सेसरीज की दुकान है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.