नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी लैंड डील से संबंधित है। आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव के बेटी मीसा भारती और उनके पति के ठिकानों के अलावा सांसद और कारोबारी प्रेमचंद्र गुप्ता के बेटे के ठिकानों पर भी छापेमारी करने की खबरें मिली हैं। इस कार्रवाई से बिहार की सियासी पारा काफी गर्म हो गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह ही सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कांति के दिल्ली, नोएडा और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।
Also Read: चिदंबरम और बेटे के 16 ठिकानों पर सीबीआई के छापे
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद लालू प्रसाद और अन्य के करीब 22 ठिकानों पर पहुंचे। इस छापेमारी की कार्रवाई में करीब सौ आयकर अधिकारियों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
Also Read: कपिल मिश्रा ने मोहल्ला क्लीनिक में 225 करोड़ के घोटाले का किया खुलासा
उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एक लंबे समय से लालू परिवार के सदस्यों पर बेनामी संपत्ति के साथ जमीन की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाते रहे हैं। लालू परिवार के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने मीडिया से कहा है कि उनके खुलासे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि कोर्ट या फिर जांच एजेंसी के पास मामले को ले जाया जा सकता है। इस पर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। उधर भाजपा के विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उधर कांग्रेस नेता अवधेश सिंह ने लालू यादव का बचाव करते हुए इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई कहा है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने मीडिया से कहा कि भाजपा लालू यादव को खत्म करना चाहती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.