टॉलीवुड के कई सीतारो के ड्रग रैकेट मामले मे नाम आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्टी सकते मे है। इस मामले मे अब एक और गिरफ्तारी हुई है। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के मैनेजर रॉनी को स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) ने सोमवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।
Also Read: अब ‘बाहुबली’ बनने की तैयारी कर रहे है किंग खान

Kajal
खबरों के मुताबिक रॉनी के घर से बड़ी मात्रा में मैरिजुआना मिला है जिसे टीम ने जब्त कर दिया है। टीम को शक है कि रॉनी की ड्रग डीलर्स से भी पहचान है। सोमवार को ही एसआईटी ने एक्टर नवदीप से 11 घंटे तक पूछताछ की। एसआईटी नवदीप से दोबारा भी पूछताछ कर सकती है।
Also Read: कपिल शर्मा ने घटाई फीस,सुनील ग्रोवर ने कर दी डबल
ससे पहले पुरी जगन्नाथ के साथ-साथ कई टॉलीवुड हस्तियो से पछताछ शुरू की जा चुकी है। इससे पहले पुरी जगन्नाथ के साथ-साथ कई टॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ शुरू की जा चुकी है। एसआईटी कई बड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों को साथ ही दर्जन भर कलाकारों को नोटिस भेज चुकी है और उन्हें पेश होने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.