भारत का वास्तविक ग्लोबल स्टार इरफान खान ने हाल ही में अपने हॉलीवुड फिल्म “पजल” की शूटिंग न्यूयॉर्क में संपन्न की। इरफान पिछले एक महीने से न्यूयॉर्क में इस फिल्म की नॉन-स्टॉप शूटिंग में व्यस्त थे। मजेदार बात यह है कि इस महीने के शुरुआत में ही इरफान ने सोशल मीडिया में इस फिल्म से जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
Also Read: शाहिद कपूर को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
पजल के अन्तिम शेड्यूल के समाप्त होते ही इस एक्टर ने अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए न्यूयॉर्क से सीधे लन्दन उड़ चले। इस परिवार ने लन्दन में काफी आनन्ददायक समय बिताया और हाइड पार्क, पार्लियामेंट हिल, वेस्टमिनिस्टर का महल, टावर ब्रिज, थेम्स नदी में नाव की सवारी, ट्राफलगर स्क्वायर जैसे लन्दन के अनेकों महत्त्वपूर्ण जगहों की सैर की। इरफान का बड़ा बेटा बाबिल, इस दौरान एक अच्छा फोटोग्राफर सिद्ध हुआ और उसने कई महत्त्वपूर्ण क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बाबिल को फोटोग्राफी का बहुत शौक है और उसका यह शौक उसके उन फोटुओं से भी स्पष्ट झलकता है जो उसने इस छुट्टी के दौरान खींचे। इरफान पिछले कुछ सालों से लगातार देश-विदेश में शूटिंग में व्यस्त रहे थे, ऐसे में यह छुट्टी उनके तथा उनके परिवार के लिए काफी राहत प्रदान करनेवाला था। “पजल” की बात करें तो पिछले साल रिलीज हुई फिल्म “इन्फर्नो’ के बाद यह इरफान खान के लिए एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.