बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों की जोड़ी करीब तीन दशक बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर से दिखाई देने जा रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं महानायक अमिताभ बचन और ऋषि कपूर की. अमिताभ और ऋषि कपूर उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘102 नॉट आउट‘ में नज़र आयेंगे . जाने माने फिल्म डायरेक्टर तरन आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. तरन ने अपने ट्वीट में लिखा “दोनों लगभग तीन दशकों बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. वे उमेश शुक्ला के निर्देशन में ‘102 नॉट आउट‘ में साथ नजर आएंगे.”
आपको बता दें कि उमेश शुक्ला इससे पहले भी ‘ओएमजी- ओह माय गॉड‘ और ‘ऑल इज वेल‘ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. ‘102 नॉट आउट‘ के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार है और इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है. ऋषि कपूर ने इस फिल्म के बारे में ट्विटर पर जिक्र करते हुए कहा “महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर काम करना शानदार होगा.”
‘102 नॉट आउट‘ एक गुजराती नाटक पर आधारित है. इसका लेखन और डायरेक्शन सौम्या जोशी ने किया है. रिपोर्ट के मुताबकि सौम्या जोशी ही फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार करेंगी फिल्म 102 साल के एक पिता दत्तात्रेय वखारिया और उनके 75 साल के बेटे बाबू की कहानी पर आधारित है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.