विश्वभर में सराहे जाने और कई फिल्म फेस्टिवल में बहुत पुरस्कार जीतने के बाद कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज‘ 2 जून को भारत में रिलीज़ होगी|
एक फिल्म फ़ेस्टिवल के दौरान मीडिया को दिए बयान में कोंकणा ने बताया, “फिल्म 1979 में रांची के पास मैक्लूस्कीगंज में हुई एक घटना पर आधारित रोमांचक फिल्म है और ये घटना अपने आप में इतनी विरली है कि लोग सिनेमा के दौरान सीट से चिपक कर बैठते हैं.”

A death in the gunj
इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी, गुलशन देवैया, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी, तिलोत्तमा शोमे, जिम सरभ, तनुजा और दिवंगत ओम पुरी प्रमुख किरदारों में नज़र आने वाले हैं

A death in the gunj
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म समारोह में कोंकणा सेन ने ‘अ डेथ इन द गंज’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार भी जीता है और उम्मीद है कि अगर फ़िल्म सेंसर बोर्ड को इससे कोई दिक्कत नहीं हुई तो भारत में भी यह फिल्म रिलीज़ होकर धूम मचा सकती है. और कही अवार्ड जीत सकती है|
मूवी का ट्रेलर आप यहाँ देख सकते है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.